28 March 2023 By: Business Team

अडानी के शेयरों में गिरावट का असर... तीन दिन में 80000 करोड़ रुपये डूबे! 

हिंडनबर्ग के असर से उबरने की कोशिश में जुटे अडानी ग्रुप के शेयरों में फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. 

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर गौतम अडानी की सभी कंपनियों के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए. 

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 7% की बड़ी गिरावट आई, जबकि पांच स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा. 

Adani Port से लेकर NDTV तक के स्टॉक बुरी तरह टूटकर क्लोज हुए.

बीते तीन कारोबारी दिनों में शेयरों में आई गिरावट के चलते अडानी को करीब 80,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Adani Group का मार्केट कैप मंगलवार को गिरकर 8,90,750 करोड़ रुपये पर आ गया. 

बीते 23 मार्च को ये 9,70,730 करोड़ रुपये था. इस हिसाब से देखें तो तीन कारोबारी दिनों में ये 79,980 करोड़ रुपये घट गया है. 

इन तीन दिनों में सबसे खराब परफॉर्मेंस NDTV के शेयरों की रही, जो इस अवधि में 13.77 फीसदी टूटे हैं. 

इसके अलावा Adani Power में 13.59 फीसदी, जबकि Adani Wilmar के स्टॉक में 12.60 फीसदी की गिरावट आई है.