चल पड़े अडानी के शेयर... 8% तक उछला भाव, निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले! 

05 MAR 2025

By Business Team

लगातार 10वें दिन शेयर बाजार में गिरावट बाद आज भारतीय बाजार में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 800 से ज्‍यादा अंक चढ़ चुका है. 

वहीं निफ्टी 275 अंक ऊपर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी बैंक 334 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है. 

इस बीच, अडानी के शेयरों में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा तेजी अडानी एनर्जी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की आई है. 

अडानी विल्‍मर के शेयर 6 फीसदी चढ़कर 254 रुपये पर हैं. अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन के शेयर 8 फीसदी चढ़कर 698 रुपये पर हैं. 

अडानी पावर के शेयर (Adani Power Share) 4.15 फीसदी चढ़कर 503 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर (Adani Green Energy Stock) 7.70 फीसदी चढ़कर 824 रुपये पर है.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर (Adani Enterprises Share) 4.27 फीसदी चढ़कर 2238 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

एनडीटीवी के शेयर 6 फीसदी, अंबुजा सीमेंट के शेयर में 2 फीसदी और एसीसी के शेयरों में 1 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल देखी जा रही है. 

वहीं अडानी टोटल गैस के बारे में बात करें तो अडानी टोटल गैस के शेयर 5 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़कर 577 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.