अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से क्लीनचिट मिलने के बाद बीते तीन दिनों से कंपनी के शेयरों में उछाल का सिलसिला जारी है.
अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक खबर लिखे जाने तक 14% तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.
इसके अलावा Adani Power और Adani Green समेत पांच कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा.
Adani Enterprises के शेयर 13.75% या 319.90 रुपये चढ़कर 2,646.00 पर पहुंचकर ट्रेड कर रहे थे.
अडानी पावर 4.98% की तेजी के साथ 260.25 रुपये, जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी 5.00% की बढ़त लेकर 988.80 पर पहुंच गया.
पावर और ग्रीन के अलावा Adani Gas में 5% का अपर सर्किट लगा और ये 758.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
Adani Trans (868.00 रुपये) औऱ NDTV 196.25 रुपये पर पहुंचा, दोनों में अपर सर्किट लगा.
अडानी की कंपनी Adani Wilmar का स्टॉक जबरदस्त 9.99% चढ़कर 488.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
अडानी पोर्ट (2.71%), एसीसी लिमिटेड (0.76%) और अंबुजा सीमेंट के शेयर (1.46%) की तेजी के साथ हरे निशान पर बने रहे.
अडानी के शेयरों में आई इस रॉकेट जैसी तेजी के चलते ग्रुप का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ रुपये के पार बना हुआ है.
गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी बड़ा उछाल आया है और उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 59.8 अरब डॉलर हो गई है.
एक दिन में उनकी नेटवर्थ 5.35 अरब डॉलर या 44000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी और अमीरों की लिस्ट में वे 23वें नंबर पर आ गए.