20% हिस्‍सा बेचने जा रहे अडानी, सस्‍ते में स्‍टॉक खरीदने का मौका! 

09 Jan 2025

By Business Team

अडानी ग्रुप ने गुरुवार को अडानी विल्मर में 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा. यह हिस्‍सेदारी OFS के जरिए बेचे जाएंगे, जो 10 जनवरी 2025 यानी कल से खुलेगा. 

बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि Adani Wilmar की प्रमोटर कंपनी अडानी कमोडिटीज 10 जनवरी को लगभग 17.54 करोड़ शेयर बेचेगी, जो अडानी विल्‍मर में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.  

ओएफएस में एक ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प भी शामिल है, जहां प्रमोटर अतिरिक्त 8.44 करोड़ शेयर या 6.5 प्रतिशत इक्विटी बेचेगा. OFS के लिए फ्लोर प्राइस 275 रुपये तय किया गया है. 

कंपनी ने कहा कि यह ऑफर 10 जनवरी, 2025 और 13 जनवरी, 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो पर दो कारोबारी दिनों में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगा.

केवल नॉन रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को T Day यानी 10 जनवरी 2025 को अपनी बोलियां लगाने की अनुमति होगी. वहीं केवल खुदरा निवेशकों को टी+1 दिन, यानी 13 जनवरी, 2025 को अपनी बोलियां लगाने की अनुमति दी जाएगी.

एंटीक ब्रोकिंग, ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज, नुवामा वेल्थ और SBI कैप सिक्योरिटीज ऑफर फॉर सेल के लिए ब्रोकर हैं. 

इस प्रस्‍ताव का मिनिमम 25 फीसदी हिस्‍सा म्‍यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए रिजर्व है और 10 प्रतिशत हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए है. 

शेयर बाजार की बात करें तो अडानी विल्मर 0.64 फीसदी गिरकर 323.95 रुपये पर बंद हुआ. इस कीमत पर यह शेयर पिछले एक साल में 13 फीसदी फिसला है. 

बाजार बंद होने के बाद अडानी विल्‍मर की खबर आई है. ऐसे में कल अडानी विल्‍मर और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर फोकस में रहेंगे. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.