सर्किट पर सर्किट... 8 दिन में पैसा डबल, अडानी का ये शेयर बना रॉकेट

06 Dec 2023

By: Business Team

शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का दौर जारी है और  Sensex-Nifty रोज नए ऑल टाइम हाई लेवल को छू रहा है.

बुधवार को Stock Market में कारोबार के अंत में सेंसेक्स 358 अंक उछलकर 69,653.73 के लेवल पर बंद हुआ.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स 83 अंक की तेजी लेते हुए 20,937.70 के स्तर पर क्लोज हुआ.

मार्केट में इस तेजी के बीच गौमत अडानी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं और निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं.

ऐसा ही एक शेयर है Adani Total Gas का शेयर, जिसने महज 8 कारोबारी दिनों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.

बुधवार को कारोबार के अंत में अडानी टोटल गैस का शेयर जबर्दस्त 20 फीसदी या 175.55 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ.

बीते 24 नवंबर 2023 को एक शेयर की कीमत 530 रुपये के आस-पास थी, जो अब बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है.

1.16 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Gautam Adani की इस कंपनी के शेयरों का ये ऑल टाइम हाई लेवल है.

अडानी टोटल गैस के शेयरों की बीते पांच दिनों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इसने निवेशकों को इस अवधि में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.