Adani की इस कंपनी का बदला नाम, खबर आते ही शेयर धड़ाम

25 Feb 2025

By: Deepak Chaturvedi

भारतीय अरबपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की FMCG कंपनी, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का नाम बदल गया है.

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी के बाद ये निर्णय लिया गया है और Adani Wilmar अब कंपनी AWL Agri Business Ltd के नाम से जानी जाएगी.

अडानी विल्मर के हवाले से कहा गया है कि कंपनी का नाम एग्री बिजनेस होने से इसके बिजनेस पोर्टफोलियो का पता साफ चलेगा कि ये एग्रीकल्चर और फूड सेक्टर में काम करती है.

इसके साथ ही नए नाम के साथ FY26 में कंपनी का पूरा फोकस रसोई में इस्तेमाल होने वाले फूड प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन पर होगा.

कंपनी जिन उत्पादों को पेश करने की तैयारी कर रही है, उसमें रसोई से जुड़े किफायती प्रोडक्ट्स के साथ ही हाई एंड उत्पाद भी होंगे.

मंगलवार को नाम चेंज किए जाने की खबर के बीच कंपनी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.

Adani Wilmar Share 263.40 रुपये पर खुला था और 2.76% फिसलकर 255.75 रुपये पर क्लोज हुआ.

अडानी ग्रुप (Adani Group) में शामिल इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 33240 करोड़ रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.