18 June, 2023
By: Business Team
आदिपुरुष में राम बने प्रभास की कितनी संपत्ति? लग्जरी कारों के हैं शौकीन
एक्टर प्रभास का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वो साउथ के साथ हिंदी फिल्मों में भी छाए हुए हैं.
आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म जोरदार कमाई कर रही है.
प्रभास साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड सितारों में शुमार हैं. प्रभास करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
उनके पास आलीशान बंगला से लेकर लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास फीस लेने के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत को भी टक्कर देते हैं.
बाहुबली से पहले वह एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये फीस लेते थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है.
अब प्रभास एक मूवी में काम करने के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वो ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास एक विज्ञापन के लिए जो करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं. वो कई इंटरनेशनल ब्रैंड का चेहरा हैं.
प्रभास आलीशान घर के मालिक हैं, जो हैदराबाद के पॉश इलाके में है. इस घर में वह अपनी फैमिली के साथ रहते हैं.
प्रभास लग्जरी कारों के शौकीन हैं. उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, लैम्बोर्गिनी Aventador, Roadster, रेंज रोवर, जगुआर जैसी कारें शामिल हैं.
छले कुछ सालों में प्रभास ने अपनी तगड़ी नेट वर्थ तैयार कर ली है. उनकी संपत्ति 250 करोड़ रुपये की बताई जाती है.
ये भी देखें
2 दिन में 44% चढ़ा ये कॉफी शेयर, अभी और तेजी का अनुमान!
Silver Price Today: चांदी सस्ती या महंगी? जानें आज क्या है सिल्वर का रेट
दिल्ली-मुंबई से पटना तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह