5000 करोड़ का निवेश, अब ज्वेलरी बेचेगी ये बड़ी कंपनी!

6 June 2023

by : Business team

कुमार मंगलम बिड़ला के Aditya Birla Group अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है. 

इसके तहत आदित्य बिड़ला ग्रुप ने ब्रांडेड ज्वेलरी के रिटेल बिजनेस में अपना कदम आगे बढ़ाया है. 

इस मार्केट में एंट्री करने के लिए समूह की ओर से 5,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया जाएगा. 

इस इन्वेस्टमेंट का साथ पूरे भारत में ब्रांडेड ज्वेलरी के एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर स्थापित करने का प्लान है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को नए वेंचर 'Novel Jewels' के नाम से स्थापित किया जाएगा.

Birla ग्रुप की एंट्री से इस सेक्टर में पहले से मौजूद तनिष्क-कल्याण ज्वेलर्स जैसे ब्रांड्स को टक्कर मिलेगी. 

पेंट्स और बिल्डिंग मैटेरियल के लिए B2B ई-कॉमर्स के बाद पिछले दो वर्षों में ग्रुप का यह तीसरा बड़ा वेंचर है.

भारत वैश्विक स्तर पर गोल्ड ज्वेलरी के लिए सबसे बड़े बाजारों में एक है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड इंपोर्टर है.

KM Birla के मुताबिक, इस सेक्टर में ग्राहक अब डिजाइन-बेस्ड उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.