अंबानी के बाद टाटा की NVIDIA से डील... जानें क्यों है ये कंपनी खास? 

By: Business Team

10 Sept 2023

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और सेमीकंडक्टर हब बनने की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. 

इस सेक्टर को रफ्तार देने के लिए देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने कमर कस ली है और तैयारी शुरु हो गई है. 

हाल ही में एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की रिलायंस ने अमेरिकी फर्म NVIDIA से डील की. 

Jio Platforms के लिए एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर लाने के लिए एनविडिया के साथ ये करार हुआ है. 

रॉयटर्स के मुताबिक, रिलायंस के बाद Tata Group की ओर ले भी इस कंपनी से डील का ऐलान कर दिया गया है.  

टाटा ग्रुप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई को लेकर US चिप मेकर एनविडिया से ये करार कर रहा है. 

NVIDIA की चिप की दुनिया में डिमांड है, माइक्रोसॉफ्ट-गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी इसी से चिप चाहती हैं.

एनविडिया अमेरिका बेस्ड दिग्गज चिप कंपनी है, इसकी शुरुआत 1993 में फाउंडर जेनसन हुआंग ने की थी. 

यह कंपनी खास चिप बनाती है, जो किऑटोमेटिव और मोबाइल कंप्यूटिंग मार्केट में इस्तेमाल की जाती है. 

चिप के अलावा AI सेक्टर में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है, यही कारण है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां इससे डील कर रही हैं.