सैलरी आते ही करें ये काम, कभी खाली नहीं होगा पर्स!
देश में लगभग सभी कर्मचारियों की सैलरी महीने के पहले हफ्ते में आ जाती है.
सैलरी आते ही कुछ लोग खूब खर्च करते हैं फिर महीने के आखिर में मुश्किलों में फंस जाते हैं.
फिर अगले महीने की सैलरी के लिए एक-एक दिन का इंतजार करने लग जाते हैं.
अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस महीने से अपनी आदत बदल डालिए.
सैलरी मिलते ही सबसे पहले बचत लिए निर्धारित राशि को सैलरी अकाउंट से अलग कर दें.
सैलरी 40 हजार रुपये महीने है तो 20 फीसदी राशि यानी 8000 रुपये की बचत कर सकते हैं.
फिजूलखर्ची पर लगाम लगाकर सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा हर महीने बचा सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड है तो उसके धड़ल्ले से इस्तेमाल पर लगाम लगाएं.
हर महीने बचाए 8 हजार रुपये को म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं.