28 Feb 2024
By: Business Team
टेलीकॉम इंडस्ट्री के दिग्गज और भारतीय अरबपति सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) को ब्रिटेन में बड़ा सम्मान मिला है.
किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) ने उन्हें मानद नाइटहुड, नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) से सम्मानित किया है.
एयरटेल (Airtel) के मालिक सुनील भारती मित्तल ये ब्रिटिश केबीई सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
गौरतलब है कि KBE ब्रिटिश संप्रभु द्वारा नागरिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है और इसमें विदेशी नागरिकों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाता है
भारतीय अरबपति कारोबारी सुनील भारती ने इस सम्मान के लिए ब्रिटेन की सरकार और किंग चार्ल्स का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि मैं UK Govt का आभारी हूं, जिसका समर्थन और व्यापार की जरूरतों पर गहरा फोसक देश को एक आकर्षक इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाने में महत्वपूर्ण रहा है.
इसके अलावा सुनील मित्तल ने आगे कहा कि ब्रिटेन और भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब बढ़ते सहयोग और सहयोग के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.
मैं हमारे दो महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
सुनील भारती मित्तल का जन्म 23 अक्टूबर 1957 को हुआ था और Forbes के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 17 अरब डॉलर है.