कमाई के लिए हो जाएं तैयार... कल स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो रही Airtel की कंपनी

11 APR 2024

By Business Tem

शेयर बाजार में एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी की कल एंट्री होने वाली है. 12 अप्रैल को भारती हेक्‍साकॉम के आईपीओ की लिस्‍ट‍िंग है. 

इस बीच इस आईपीओ से मुनाफे की उम्‍मीद की जा रही है. भारतीय हेक्‍साकॉम IPO को 29.88 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है. 

रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने इस IPO को 2.83 गुना और 48.57 गुना क्‍यूआईबी ने सब्‍सक्राइब किया है. 

भारती हेक्‍साकॉम का आईपीओ 3 अप्रैल को सदस्‍यता के लिए खुला था और 5 अप्रैल को बंद हो गया. 

शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को किया गया, जबकि डीमैट अकाउंट में शेयर 10 अप्रैल को डिपॉजिट किए गए. 

भारती हेक्‍साकॉम के आईपीओ का इश्‍यू प्राइस ₹542 से ₹570 रुपये प्रति शेयर था. 

वहीं इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए कुल 4,275 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

एयरटेल की कंपनी के एक लॉट की वैल्‍यू 26 शेयरों के बराबर है, जिसका मतलब है कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स कम से कम ₹14,820 लगा सकते हैं. 

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ ₹677 प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकता है, जो प्राइस बैंड से ₹107 या 18.77% ज्‍यादा है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.