पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की बहू एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अब कम ही फिल्मों में नजर आती हैं.
वे अपना पूरा फोकस परिवार पर कर रही हैं. अक्सर उन्हें पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया जाता है.
भले ही अब ऐश्वर्या राय बच्चन कम फिल्में कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वे हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं.
मॉडलिंग में सफलता के बाद 1997 में मलयालम मूवी 'इरुवर' से फिल्मी करियर शुरू करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी अलग पहचान बनाई.
एक के बाद एक बड़ी हिट्स देने के बाद वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली अभिनेत्रियों में शामिल हो गईं और करोड़ों की संपत्ति जोड़ी.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 825 करोड़ रुपये से ज्यादा है और संपत्ति में वे अपने अभिनेता पति अभिषेक बच्चन से कहीं आगे हैं.
अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ की बात करें तो ये करीब 200 करोड़ रुपये है, यानी उनकी पत्नी की संपत्ति उनसे लगभग चार गुना ज्यादा है.
ऐश्वर्या राय एक फिल्म का करीब 10 करोड़ रुपये लेती है. वहीं वे कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं, जिनके विज्ञापनों से उनकी मोटी कमाई होती है.
वे एक ब्रांड एंडोर्समेंट शूट के लिए 6-7 करोड़ चार्ज करती हैं और फिल्मों के अलावा इनके जरिए उन्हें सालाना 80-90 करोड़ की आय होती है.
ऐश्वर्या राय L'Oréal, Titan, LUX, De Beers Diamonds, Coke, नक्षत्र डायमंड, कल्याण ज्वेलर्स समेत कई विज्ञापनों में नजर आती हैं.
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और वर्ली में उनका लग्जरी अपार्टमेंट है और दोनों प्रॉपर्टीज की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है.
सिर्फ मायानगरी मुंबई ही नहीं, बल्कि पूर्व विश्व सुंदरी के पास दुबई के सेंचुरी फाल्स में एक विला भी है, जो लगभग 15 करोड़ रुपये कीमत का है.
बात करें कार कलेक्शन की तो ऐश्वर्या के पास करीब 8 करोड़ की Rolls Royce Ghost, 2.5 करोड़ की Lexus LX570 और डेढ़ करोड़ की Audi A8L है.