3 करोड़ की कार में घर पहुंची अंबानी की 'नन्ही परी'... एंटीलिया में जश्न का माहौल 

5 June 2023

by : Business team

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी बेटी और पत्नी को लेकर लेकर एंटीलिया पहुंच गए हैं.

आकाश और श्लोका सोमवार को अपनी 'नन्ही परी' को करीब 3 करोड़ रुपये कीमत की कार में घर लाए. 

एंटीलिया की राजकुमारी को जिस लग्जरी कार में घर लाया गया, वो मर्सिडीज-मेबैक S580 है. 

कार की वायरल तस्वीरों में नीता अंबानी बच्ची को अपनी गोद में लिए मुस्कुराते दिख रही हैं. 

इससे पहले अस्पताल में मुकेश अंबानी अपनी पोती को गोद में लेकर खिलाते हुए दिखे थे. 

गौरतलब है कि बीते 31 मई 2023 मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने इस बच्ची को जन्म दिया था. 

आकाश अंबानी दूसरी बार पिता बने हैं, उनके एक बेटा पृथ्वी अंबानी है, जो 10 दिसंबर 2020 में पैदा हुआ था. 

पृथ्वी अंबानी अब ढाई साल के हो चुके हैं और मुकेश अंबानी के साथ उनकी गजब की बॉन्डिंग है. 

बच्ची के जन्म से पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पृथ्वी अपने दादा की गोद में दिखाई दिए थे.