12 Feb, 2023
By: Business Team
आकाश-ईशा और अनंत, कौन-कौन सा बिजनेस संभालते हैं तीनों भाई बहन?
मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत संभाल रहे हैं कारोबार.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ईशा, आकाश और अनंत को कारोबार में बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं.
23 अक्टूबर 1991 को जन्मे आकाश अंबानी जियो के चेयरमैन और स्ट्रेटजी हेड हैं.
ईशा अंबानी के कंधों पर रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी है, वो इस कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं.
अनंत अंबानी Reliance 02C के डायरेक्टर होने के साथ-साथ रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक भी हैं.
आकाश जून 2022 में जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इंफोकॉम के चैयरमैन बने थे.
मुकेश अंबानी और बोर्ड के डाइरेक्टर्स समेत सीनियर लीडर्स आकाश, ईशा और अनंत को मेंटर कर रहे हैं.
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों जुड़वा हैं और रिलायंस के कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं.
Reliance 02C के डायरेक्टर अनंत अंबानी की हाल ही में राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हुई है.
ये भी देखें
Gold Rate: फिर सस्ता हुआ सोना, इतना घटा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट
Gold Price Today: दिल्ली में 87 हजार के पार हुआ 24 कैरेट सोना, जानें ताजा रेट