11 June, 2023 By- Business Team

आकाश-ईशा और अनंत... तीनों भाई बहन कौन सा बिजनेस संभालते हैं?


मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत आज संभाल रहे हैं रिलायंस का कारोबार.


रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ईशा, आकाश और अनंत को कारोबार में बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं.



23 अक्टूबर 1991 को जन्मे आकाश अंबानी जियो के चेयरमैन और स्ट्रेटजी हेड हैं.


ईशा अंबानी के कंधों पर रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी है, वो इस कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं.


अनंत अंबानी Reliance 02C के डायरेक्टर होने के साथ-साथ रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक भी हैं. 


आकाश को जून 2022 में जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड का चैयरमैन बनाया गया था.



आकाश अंबानी जून 2022 में जियो प्लेटफॉर्म की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन बने थे.


मुकेश अंबानी और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स समेत सीनियर लीडर्स आकाश, ईशा और अनंत को मेंटर कर रहे हैं. 


आकाश और ईशा अंबानी दोनों जुड़वा हैं और रिलायंस के कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं.