06 May 2024
By: Business Team
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व 10 मई को आ रहा है और इस दिन सोना (Gold) खरीदना शुभ माना जाता है.
इस दिन बाजारों में ज्वैलरी की दुकानों पर खासी भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ती है, लेकिन सोना खरीदते समय सावधानी बरतनी भी बेहद जरूरी है.
हम आपको ऐसे ही कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप Gold खरीदने के दौरान अपनाएं, तो घाटे में नहीं रहेंगे.
सोने की शुद्धता को समझना जरूरी है. इसे कैरेट में मापा जाता है और 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है. ऐसे में आभूषण खरीदते आप उसकी शुद्धता की जांच जरूर करें.
MMTC-PAMP के एमडी विकास सिंह कहते हैं कि 'किसी को 99.99%+ शुद्धतम सोने (24K) वाले Gold की तलाश करनी चाहिए.
इसके अलावा सुनिश्चित करें कि आप विश्वसनीय आभूषण दुकानों और प्रमाणित ज्वैलर्स से सोना खरीदें. इससे नकली या कम गुणवत्ता वाला सोना खरीदने का जोखिम कम रहता है.
सोना खरीदते वक्त सभी ज्वैलरी पर 6 डिजिट के हॉलमार्क को जरूर चेक करें. बिना इसके सोना बिल्कुल न खरीदें.
इसके अलावा ज्वैलर्स से मेकिंग चार्ज की जानकारी लें, अक्षय तृतीया पर्व पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50% तक डिस्काउंट ऑफर करते हैं.
मेकिंग चार्ज सोने को आभूषण बनाने में लगने वाली लागत है. अलग-अलग ज्वैलर्स के मेकिंग चार्ज अलग हो सकते हैं, ऐसे में बेहतर सौदे का चयन करें.
जब आप इन चीजों से संतुष्ट होने के बाद सोना खरीदें, तो उसका बिल जरूर लें. इसमें सोने की शुद्धता, वजन समेत अन्य सभी जानकारियां रहती हैं.
Gold Buying Tips में जरूरी काम होता है कि गोल्ड खरीदते वक्त सोने के वजन को चेक करें. इसके अलावा कैरेट से सोने की शुद्धता का पता भी कर लें.