अल्टीमेटम: म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने वाले 30 सितंबर तक करें ये काम... वर्ना नुकसान

18 Sept 2023

Business Team

अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करते हैं, तो फिर आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है. 

इससे जुड़ा एक जरूरी काम है, जिसे पूरा करने के लिए महज 2 हफ्ते का ही समय बचा है, ऐसा न होने पर आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. 

मार्केट रेग्यूलेटर SEBI ने म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स के लिए इस साल मार्च में एक सर्कुलर जारी कर नॉमिनी ऐड करने के लिए कहा था. 

सेबी की ओर से म्यूचुअल फंड अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने के लिए 30 सितंबर 2023 तक की डेडलाइन तय की गई थी, जो नजदीक है. 

ऐसे में अगर आपने अपने अकाउंट में नॉमिनी से जुड़ा ये अपडेट नहीं किया है, तो फिर लास्ट डेट का इंतजार न करें और फटाफट इस काम को निपटाएं. 

अगर म्यूचुअल फंड निवेशक ये काम तय डेडलाइन तक नहीं कर पाते हैं, तो फिर उनके फोलियो को फ्रीज भी किया जा सकता है.  

इस परेशानी से बचने के लिए इन्वेस्टर्स दो ऑप्शंस का सेलेक्शन कर सकते हैं, लेकिन ये चयन भी 30 सितंबर तक हर हाल में करना होगा. 

पहला तो यही है कि आप नॉमिनेशन प्रक्रिया को पूरा करें यानी दस्तावेजों में किसी खास को नॉमिनी बनाएं. 

दूसरा आप नॉमिनेशन ऑप्ट आउट विकल्प चुन सकते हैं यानी आप किसी को भी नॉमिनी बनाना नहीं चाहते हैं.