27 March, 2023 By: Business Team

Jack Ma की घर वापसी... एक साल बाद लौटे चीन!

चीन के दिग्गज उद्योगपति जैक मा China वापस लौट आए हैं. वे एक साल बाद चीन में देखे गए हैं. 

जैक मा 2021 के अंत में अचानक देश से लापता हो गए थे और उनके गायब होने की खबरें सुर्खियां बनी थीं. 

लापता होने के महीनों बाद जापान, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देशों से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं. 

रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी अरबपति ने देश वापस लौटकर हांग्जो शहर स्थित यंगू स्कूल का विजिट किया. 

यहां उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात की. इसके साथ ही वे कुछ देर के लिए यहां के आर्ट बेसल भी गए.

जैक मा ने साल 2020 में चीनी सरकार और सरकारी बैंकों पर निशाना साधते हुए कई बड़े मुद्दे उठाए थे.

इसके बाद से ही उनके बुरे दिन शुरू हो गए थे, उनकी कंपनी एंट ग्रुप (Ant Group) के आईपीओ को स्थगित कर दिया गया था. 

चीनी एजेंसियों ने एंट ग्रुप के खिलाफ एंटीट्रस्ट जांच शुरू करते हुए ग्रुप का कंज्यूमर फाइनेंस ऑपरेशन रोक दिया था. 

इसके बाद 2021 के अंत में जैक मा अचानक से लापता हो गए थे और उनकी कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट आई थी. 

अब जबकि, जैक मा वापस आ गए हैं, तो इस खबर से अलीबाबा के शेयरों में एक दम से 4% से अधिक का उछाल आया है.