26 June 2024
By Business Team
पिछले दो दिनों से एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी में तगड़ा उछाल देखा जा रहा है. बुधवार को इसके शेयर 7.77 प्रतिशत उछलकर 1,774.90 रुपये पर पहुंच गए.
यह कंपनी का ऑल टाइम हाई लेवल है. दो दिन में इस शेयर में 28.68 प्रतिशत की तेजी देखी गई है.
यह कंपनी बैटरी बनाती है और लिथियम-आयन फॉस्फेट (LFP) टेक्नोलॉजी के लिए गोशन की सहायक कंपनी के साथ एक तकनीकी लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि अमारा राजा एनर्जी (Amara Raja Energy) है.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा कि LFP टेक्नोलॉजी पर सफल नियंत्रण से इलेक्ट्रिक पीवी निर्माताओं को ईवी बैटरी समाधान की आपूर्ति करना आसान हो जाएगा.
ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि कंपनी तेजी से डेवलपमेंट और प्रोडक्शन में लगी हुई है. इसने दो साल में नए एनर्जी सेक्टर में 2,000-2,200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है.
Sharekhan ने इस शेयर को खरीदने के लिए कहा है और इसका टारगेट 1,967 रुपये प्रति शेयर रखा है.
मार्च 2024 तक इस कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 32.86 फीसदी रही है. एक महीने में इस शेयर में 37.65% की तेजी आई है.
छह महीने में ही इसने 118.52% का रिटर्न दिया है यानी निवेशकों के पैसे को एक मंथ में डबल किया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.