दुनिया के Top-10 Billionaires की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.
दरअसल, इस लिस्ट में दूसरे पायदान के लिए भिड़ंत तेज हो गई है. जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच फासला बेहद कम रह गया है.
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, दोनों के बीच बस 1 अरब डॉलर का अंतर है.
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अर्नाल्ट की नेटवर्थ 866 मिलियन डॉलर घटकर 170 अरब डॉलर पर आ गई है.
वहीं तीसरे नंबर पर काजिब Jeff Bezos की दौलत में बीते 24 घंटे में 3.51 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
इस बढ़ोतरी के बाद जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) बढ़कर अब 169 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
यानी बेजोस की संपत्ति अर्नाल्ट से महज 1 अरब डॉलर कम रह गई है और वे कभी भी छलांग लगातर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं.
दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 245 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ Elon Musk पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं.
दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 245 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ Elon Musk पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं.