बीते कारोबारी दिन अरबपतियों की लिस्ट में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस लंबी छलांग लगा रहे थे.
इसके चलते फिलहाल दुनिया के दूसरे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट और बेजोस में महज 1 अरब डॉलर का फासला रह गया था.
ऐसा माना जा रहा था कि Jeff Bezos बहुत जल्द अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं.
लेकिन बीते 24 घंटे में बाजी फिर पलट गई है और बर्नार्ड अर्नाल्ट ने अपनी संपत्ति में 2.28 अरब डॉलर जोड़े हैं.
संपत्ति में हुए इस इजाफे के बाद Bernard Arnault की नेटवर्थ 175 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस को इस अवधि में 4.16 अरब डॉलर का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
इस भारी भरकम घाटे के चलते Jeff Bezos की नेटवर्थ घटकर 165 अरब डॉलर रह गई है.
यानी एक दिन में ही दोनों अरबपतियों के बीच फासला 1 अरब डॉलर से बढ़कर 10 अरब डॉलर हो गया है.
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर 249 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क (Elon Musk) काबिज हैं.