RBI ने 19 मई को देश में 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को बंद करने का ऐलान किया था.
सर्कुलेशन से बाहर किए गए इन नोटों को बदलने की प्रक्रिया देश भर के बैंकों में जारी है.
रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की है.
आप बैंकों की लाइन में लगकर थक चुके हैं, तो फिर इस काम के लिए आप अमेजन-पे का सहारा ले सकते हैं.
ई-कॉमर्स की दिग्गज अपने ग्राहकों के लिए एक नया अमेजन-पे 'Cash Load' ऑप्शन पेश कर रही है.
यहां आप अमेजन-पे अकाउंट में 2,000 रुपये के नोटों को अपने घर के दरवाजे पर ही नकद में जमा करा सकते हैं.
कंपनी ने प्रति माह इस ऑप्शन के तहत 50,000 रुपये तक का कैश लोड कराने की सुविधा दी है.
लोड किए गए पैसे से ऑनलाइन खरीदारी, किसी स्टोर पर स्कैनर के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
यही नहीं अमेजन की ओर से दावा किया गया है कि आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
इसका प्रोसेस भी आसान है, आपको बस अपने अगले किसी भी ऑर्डर पर अमेजन डिलिवरी एजेंट को ये रकम देनी होगी.
एजेंट 2,000 रुपये के नोटों वाली इस रकम को झट से आपको अमेजन-पे बैलेंस अकाउंट में डिपॉजिट कर देगा.
इसके बाद आप खाते में मौजूद इस पैसे का इस्तेमाल अपने मन मुताबिक, खरीदारी या किसी को भेजने में कर सकते हैं.