अंबानी फैमिली में फिर से किलकारी गूंजी है और आकाश अंबानी एक 'नन्हीं परी' के पिता बने हैं.
मुकेश-नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश दोबारा पिता बने हैं, उनकी पत्नी श्लोका ने बच्ची को जन्म दिया है.
31 मई 2023 को जन्मी इस बच्ची के बाद अंबानी परिवार में अब कुल चार 'लिटिल चैंप' हो गए हैं.
देश की सबसे रईस फैमिली के इन लिटिल चैंप्स में से सबसे बड़े पृथ्वी अंबानी है, जो मुकेश अंबानी के बेहद चहेते हैं.
10 दिसंबर 2020 को जन्मे पृथ्वी, आकाश-श्लोका अंबानी के बड़े बेटे हैं और अब ये करीब ढाई साल के हो चुके हैं.
अपने दादा संग इनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, हाल में पृथ्वी, मुकेश अंबानी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दिखे थे.
छोटे सदस्यों में अगला नाम आता है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया का.
बीते साल ही इनका जन्म हुआ और एंटीलिया पहुंचने पर नाना-नानी मुकेश- नीता अंबानी ने जोरदार स्वागत किया था.
अब Ambani Family में सबसे छोटे सदस्य के तौर पर आकाश-श्लोका अंबानी की बेटी शामिल हुई है.