धीरूभाई अंबानी ने देश की सबसे वैल्यूवल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव 1973 में रखी थी.
दिवंगत धीरूभाई और कोकिला अंबानी के चार बच्चे हैं. मुकेश-अनिल-नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर.
1957 में जन्मे Mukesh Ambani की शादी 1985 में नीता दलाल (अब नीता अंबानी) से हुई थी.
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के पास Reliance Jio की जिम्मेदारी है. उनकी शादी 2019 में श्लोका मेहता से हुई.
ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की कमान संभाले हैं. आनंद पीरामल की पत्नी ईशा के दो जुड़वां बच्चे हैं.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक हैं.
मुकेश अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य पृथ्वी अंबानी हैं. इनका जन्म 10 दिसंबर 2020 को हुआ था.
धीरूभाई के दूसरे बेटे अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनकी पत्नी टीना अंबानी हैं.
अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी हैं, जो रिलायंस कैपिटल और रिलायंस इंफ्रा की कमान संभाल रहे हैं.
छोटे बेटे अंशुल अंबानी को रिलायंस इंफ्रा का डायरेक्टर बनाया गया था, लेकिन उन्होंने पद छोड़ दिया था.