10 June, 2023 By: Business Team

हाई लेवल पर क्रेडिट कार्ड्स का बकाया, यूजर्स पर 100000 करोड़ डॉलर का कर्ज!

अमेरिका में लोगों पर क्रेडिट कार्ड्स का बकाया सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया है. 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अनुसार, क्रेडिट कार्ड का कुल कर्ज 988 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. 

यह हर परिवार पर करीब 10,000 डॉलर (8.26 लाख) के कर्ज के बराबर है.

कंज्यूमर फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी बैंकरेट के अनुसार, 46 फीसदी कार्ड होल्डर्स अपने बैलेंस को हर महीने आगे बढ़ा रहे हैं.

जानकारों का मानना है कि क्रेडिट कार्ड पर बकाया अमाउंट चिंता पैदा करता है.

हाई एनुएल पर्सेंजेट रेट के साथ कर्ज का ये लेवल अच्छा नहीं है. ये आर्थिक और मानसिक दबाव पैदा करता है.

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली खर्च की राशि इंटरेस्ट के हिसाब से सबसे अधिक महंगी होती है.

हाल ही में अमेरिका की इकोनॉमी को तगड़ा झटका तब लगा, जब उसके बैंकों पर एक-एक करके ताला लटकने लगा.

अमेरिका अभी भी बैंकिंग संकट से नहीं उबर पाया है. उसके कई बैंक आर्थिक संकट की वजह से बंद हो चुके हैं.