शार्क टैंक इंडिया के 8 जज में से कौन सबसे अमीर? जानें किसके पास कितनी दौलत

30 Mar 2024

By Business Team

बिजनेस रियलिटी शो शॉर्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के तीसरे सीजन में दो नए जज शामिल हुए हैं. 

सोनी टीवी के इस पॉपुलर टीवी शो में कुल आठ जज हैं, जिनके पास करोड़ों की दौलत है. 

आइए जानते हैं शो में नए-नए एंटरप्रेन्योर को इक्विटी के बदले फंड देने वाले ये जज कितने अमीर हैं. 

CarDekho.Com के फाउंडर अमित जैन सबसे अमीर जज में हैं, जिनके पास करीब 3000 करोड़ की दौलत है. 

वहीं OYO होटल्‍स के मालिक रितेश अग्रवाल के पास कुल 1600 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस के मुताबिक, बोट के सीईओ अमन गुप्‍ता की नेटवर्थ करीब 700 करोड़ रुपये है. 

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल भी इस बिजनेस टीवी शो से जुड़े हैं, जिनके पास कुल 2030 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

लेंसकार्ट के पीयूष बंसल की कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये बताई जाती है, जिनकी कंपनी भारत समेत विदेशों में कारोबार करती है. 

Sugar कॉस्‍टेमेटिक की विनीता सिंह की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये है. 

एमक्योर फार्मा कंपनी की मालकिन नमिता थापर के पास कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये आंकी गई है. 

शादी.कॉम के मालिक अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति 185 करोड़ रुपये है. उन्‍होंने 220 से ज्‍यादा कंपनियों में निवेश किया है.