अमिताभ बच्चन के नाती ने यहां लगाया है दांव... नाम है प्रोजेक्ट 'हम'

18 Sep 2024

By: Business Team

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद अब इन्वेस्टमेंट भी शुरू कर दिया है.

'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अगस्त्य नंदा ने मुंबई के एक प्रोजेक्ट में बड़ा दांव लगाया है.

Agastya Nanda ने लोकप्रिय रेस्तरां प्रोजेक्ट 'हम' में इन्वेस्टमेंट किया है, हालांक निवेश की रकम का खुलासा नहीं हुआ है.

इस निवेश को लेकर अगस्त्य नंदा ने कहा कि प्रोजेक्ट हम फैमिली में शामिल होकर मैं काफी खुश हूं.

अगस्त्य के मुताबिक, हेल्थी फूड को बढ़ावा देने के लिए पॉपुलर फार्म-टू-टेबल रेस्तरां संग साझेदारी किसानों की भी मदद होगी.

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इस पार्टनरशिप से प्रोजेक्ट हम को मुंबई में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व्यक्तियों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाना है.  

अमिताभ बच्चन भी फिल्मों के साथ-साथ अपने निवेश को लेकर चर्चा में रहते हैं और उन्होंने कई जगह मोटी रकम इन्वेस्ट की है.

गौरतलब है कि अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे हैं.

Agastya ने बीते साल दिसंबर में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और बॉलीवुड में एंट्री ली थी.