बॉलीवुड के शहंशाह... Amitabh Bachchan फिल्मों के साथ शेयर बाजार से भी मोटी कमाई करते हैं.
बिग-बी ने एक Smallcap Stock में पांच साल पहले इन्वेस्टमेंट किया था.
DP Wires के शेयरों में उनका निवेश मूल्य 5 साल के भीतर ही बढ़कर करीब पांच गुना हो चुका है.
कंपनी का IPO पेश होने के बाद साल 2018 में अमिताभ ने इसके 3,32,800 शेयर खरीदे थे.
उस समय ये शेयर बिग-बी को महज 74 रुपये के हिसाब से मिले थे, आज ये 360 रुपये पर पहुंच चुका है.
पांच साल में इस शेयर की कीमत में 380 फीसदी का उछाल आया है और रिटर्न करीब 5 गुना हो गया है.
अमिताभ बच्चन का निवेश देखें तो उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये लगाए थे, जो अब करीब 12 करोड़ हो गए हैं.
शेयरों में हिस्सेदारी की बात करें, तो फिलहाल बॉलीवुड शहंशाह के पास 2.45 फीसदी स्टेक है.
NSE में लिस्टेड डीपी वायर्स का MCap भी इस अवधि में बढ़कर लगभग 488 करोड़ रुपये हो गया है.