3 March 2023 By: Business Team

अमिताभ बच्चन ने इस शेयर से कमाए करोड़ों... पांच साल में 5 गुना रिटर्न!

Heading 3

Personality Development

बॉलीवुड के शहंशाह... Amitabh Bachchan फिल्मों के साथ शेयर बाजार से भी मोटी कमाई करते हैं.

Personality Development

बिग-बी ने एक Smallcap Stock में पांच साल पहले इन्वेस्टमेंट किया था. 

Personality Development

DP Wires के शेयरों में उनका निवेश मूल्य 5 साल के भीतर ही बढ़कर करीब पांच गुना हो चुका है.

Personality Development

कंपनी का IPO पेश होने के बाद साल 2018 में अमिताभ ने इसके 3,32,800 शेयर खरीदे थे. 

Personality Development

उस समय ये शेयर बिग-बी को महज 74 रुपये के हिसाब से मिले थे, आज ये 360 रुपये पर पहुंच चुका है. 

Personality Development

पांच साल में इस शेयर की कीमत में 380 फीसदी का उछाल आया है और रिटर्न करीब 5 गुना हो गया है. 

Personality Development

अमिताभ बच्चन का निवेश देखें तो उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये लगाए थे, जो अब करीब 12 करोड़ हो गए हैं. 

Personality Development

शेयरों में हिस्सेदारी की बात करें, तो फिलहाल बॉलीवुड शहंशाह के पास 2.45 फीसदी स्टेक है. 

Personality Development

NSE में लिस्टेड डीपी वायर्स का MCap भी इस अवधि में बढ़कर लगभग 488 करोड़ रुपये हो गया है.