03 Feb, 2023
By: Business Team
Amul दूध आज से हो गया महंगा...इतना बढ़ा दाम
बजट 2023 पेश होने के बाद देश की जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है.
Amul Milk के दाम बढ़ गए हैं और नई कीमतें शुक्रवार तीन फरवरी से लागू हो गई हैं.
अमूल ने सभी वैरिएंट के पैक्ड दूध की कीमत 3 रुपये/लीटर बढ़ाई है.
3 फरवरी से अमूल ताजा दूध आधा लीटर 27 और 1 लीटर 54 रुपये में मिलेगा.
Amul फुल क्रीम आधा लीटर दूध अब 33 रुपये और 1 लीटर 66 रुपये का मिलेगा.
अमूल गाय का दूध 56 रुपये/लीटर हो गया है, आधा लीटर 28 रुपये का होगा.
इसके अलावा अमूल ब्रांड का भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.
बीते साल 2022 में मार्च और अक्टूबर महीने में भी कीमतों में इजाफा हुआ था.
दिवाली से ऐन पहले अमूल मिल्क की कीमत 2 रुपये/ लीटर बढ़ाई गई थी.
अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद अब दूसरी कंपनियां भी अपने दूध के दाम बढ़ा सकती हैं.
Amul कंपनी गुजरात के अलावा दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, मुंबई में दूध सप्लाई करती है.
एक दिन में अमूल 150 लाख लीटर दूध सेल करती है. दिल्ली-NCR में रोज करीब 40 लाख लीटर खपत है.
बीते 9 जनवरी को ही कंपनी में 2010 से पदस्थ सीईओ आरएस सोढ़ी ने इस्तीफा दे दिया था.