क्या Amul दूध होगा महंगा? आया ये बड़ा अपडेट 

क्या अमूल दूध के दाम बढ़ने वाले हैं? बीते कुछ दिनों से इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं.

दरअसल, मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमतें बढ़ाए जाने के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई थी.

अब अमूल की ओर से इस संबंध में बड़ा बयान आया है, जो ग्राहकों के लिए राहत भरा है.

GCMMF के एमडी आर. एस. सोढ़ी ने कहा है कि दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. 

सोढ़ी ने कहा कि अक्टूबर में कीमतें बढ़ाए जाने के बाद से लागत में बढ़ोतरी दिखाई नहीं दी है.

मतलब, अमूल दूध फिलहाल मौजूदा रेट पर ही मिलता रहेगा और ग्राहकों का खर्च नहीं बढ़ेगा.

Amul रोज गुजरात, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में करीब 150 लाख लीटर दूध सेल करती है.

अकेले Delhi-NCR में ही अमूल के दूध की प्रतिदिन खपत करीब 40 लाख लीटर है. 

बता दें, मदर डेयरी ने बीते सप्ताह ही फुल क्रीम और टोकन वाले दूध की कीमतों में वृद्धि की थी.

नए रेट के मुताबिक, मदर डेयरी का एक लीटर फुल क्रीम दूध अब 64 रुपये बिक रहा है.

वहीं मदर डेयरी टोकन मिल्क की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये हो गई है.