आनंद महिंद्रा की कंपनी बांटेगी ₹2623 करोड़, जानिए आपको मिलेगा या नहीं! 

16 May 2024

By Business Team

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज बड़ा ऐलान किया है. यह कंपनी अपने शेयर होल्‍डर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 

आनंद महिंद्रा की ऑटो कंपनी ने 16 मई 2024 को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किया है, जिसके साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

ये कंपनी कुल 2623 करोड़ रुपये का डिविडेंड जारी करेगी.  इस डिविडेंड को कंपनी की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में अप्रूवल की जरूरत होगी. 

31 जुलाई के बाद डिविडेंड को जारी किया जाएगा, जिन लोगों के पास महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर होंगे. उन लोगों को इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा. 

कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 21.1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसके रिकॉर्ड डेट को तय नहीं किया गया है. 

21.1 रुपये प्रति शेयर पर डिविडेंड कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड है. इस कंपनी ने पिछले साल ₹16.25 और 2022 में ₹11.55 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. 

इससे पहले 2017 में कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था. मार्च 2024 तिमाही में ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 31.5 पर्सेंट बढ़कर 2,038 करोड़ रुपये रहा. 

कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 25,109 करोड़ रुपये हो गया. महिंद्रा के MD और CEO अनीश शाह ने बताया, 'ऑटो सेक्टर में हाई ग्रोथ का सिलसिला जारी है. 

इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 3.93 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 2393 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है.  

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह लें.