हाथी के सामने कर रही थी डांस, फिर हुआ कुछ ऐसा, आनंद महिंद्रा बोले...
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
उन्होंने Tweet में मंदिर में डांस करती हुई एक लड़की का वीडियो शेयर किया है.
खास बात ये है कि ये डांसर लड़की एक हाथी के आगे परंपरागत नृत्य कर रही है.
दरअसल, महिंद्रा चेयरमैन द्वारा शेयर वीडियो में ऐसा कुछ है, जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे.
वीडियो में डांस करती हुई लड़की घूमकर हाथी के सामने उसे हाथ जोड़कर नमन करती है.
ऐसा करने पर सामने खड़ा हाथी अपनी लंबी सूंढ़ को डांस करती लकड़ी के सिर पर रख देता है.
हाथी को आशीर्वाद देता देख, आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को पोस्ट कर इसे 'Amazing' करार दिया.
Pic Credit: urf7i/instagramMahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर करीब एक करोड़ फॉलोअर्स हैं.
उनके हर पोस्ट की तरह ये वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पूरा वीडियो यहां देखिए...