29 साल के हुए Anant Ambani... रिलायंस में संभालते हैं ये जिम्मेदारी

10 Apr 2024

BY: Business Team

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी का आज जन्मदिन (Anant Ambani Birthday) है.  

10 अप्रैल 1995 को मुंबई में जन्मे अनंत अंबानी 29 साल के हो गए हैं और जल्द ही वे अपनी मंगेतर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

बीते मार्च महीने के शुरुआत में गुजरात के Jamnagar में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का प्री-वेडिंग इवेंट आयोजित किया गया था.

इस इवेंट की धूम दुनिया भर में मची थी. अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में Rihana से लेकर मार्क जुकरबर्ग और Bill Gates जैसे दिग्गज पहुंचे थे.

Anant Ambani की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में उनके ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल हुई, जहां पर दिग्गज उद्योगपतियों से लेकर बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं.

Mumbai से स्कूली शिक्षा लेने के बाद अनंत अंबानी US चले गए और वहां की Brown University से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

अनंत रिलायंस इंडस्ट्रीज में एनर्जी बिजनेस को लीड करते हैं और इसके तहत वे ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी के ग्लोबल आपरेंशस को संभालते हैं.

इसके अलावा उनके पास जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की भी कई जिम्मेदारियां हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सालाना सैलरी 4.2 करोड़ रुपये है और Anant Ambani Net Worth 40 अरब डॉलर (करीब 3,32,482 करोड़ रुपये) है.