Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आज राधिका मर्चेंट के साथ सगाई होने जा रही है.
अंबानी के मुंबई स्थित आलीशान घर एंटीलिया में सगाई समारोह आयोजित होगा.
अनंत-राधिका की सगाई के लिए करीब 12000 करोड़ रुपये कीमत के एंटीलिया में तैयारियां जोरों पर हैं.
मुकेश अंबानी का ये घर जितना बाहर से खूबसूरत दिखता है, अंदर से भी उतना ही गजब है.
समारोह को लेकर इसमें की जाने वाली सजावट देखते ही बनती है. इसे महल की तरह सजाया जा रहा है.
बड़े बेटे आकाश और बेटी ईशा की शादी समारोह के दौरान भी एंटीलिया की सजावट की हर ओर चर्चा थी.
बता दें अनंत-राधिका का रोका राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में 29 दिसंबर को हुआ था.
अंबानी और मर्चेंट फैमिली में रोका सेरेमनी के बाद से ही प्री-वेडिंग फंक्शंस भी शुरू हो गए थे.
मेहंदी फंक्शन के दौरान राधिका मर्चेंट की फोटो और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
आज फूलों की मन मोह लेने वाली सजावट और शानदार लाइटिंग से सजे एंटीलिया में सगाई कार्यक्रम होगा.