16 Aug 2024
By Business Team
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की शादी बीते 12 जुलाई को हो गई थी.
शादी के एक महीने बाद अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ कई अलग-अलग शहरों में ट्रेवेल करते हुए दिखाई दिए हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कुछ दिन से पनामा में छुट्टियां बिता रहे हैं.
पनामा से मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और बहू की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.
पनाम में ये कपल मंदिर दर्शन के लिए भी गए थे. वहीं वहां पर मौजूद लोगों के साथ फोटो भी क्लिक करवाई थी.
अब एक और तस्वीर और वीडियो सामने आया है, जिसमें अनंत अंबानी राधिका संग ज्वैलरी खरीदने एक शॉप पर पहुंचे हुए थे.
अनंत अंबानी ने वहां पर मौजूद स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले पनामा में अनंत और राधिका एक शॉपिंग मॉल में दिखाई दिए थे.
पनामा से पहले इन कपल को पेरिस में लंच डेट, वॉल्क स्ट्रीट और ओलंपिक मैच के दौरान देखा गया था.
ओलंपिक के दौरान पेरिस में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और ईशा अंबानी भी दिखाई दिए थे.