29 December 2022 By: Business Team

आ गईं अनंत अंबानी-राधिका के रोका की तस्वीरें...यहां देखें

मुकेश अंबानी के परिवार में एक बार फिर शहनाइयां गूंजने वाली हैं. घर में छोटी बहू आने वाली हैं. 

गुरुवार को एक निजी समारोह में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'Roka' सेरेमनी संपन्न हुई. 

ये समारोह राजस्थान के राजसमंद जिले में नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित किया गया. 

रोका समारोह में अंबानी और राधिका के पारिवार के सदस्यों के अलावा उनके दोस्त भी शामिल हुए. 

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे के रोका कार्यक्रम के लिए मंदिर को खास ढंग से सजाया गया था. 

अनंत अंबानी के मंदिर में पहुंचने पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई और उनका परंपरागत स्वागत हुआ. 

इस युवा जोड़े ने श्रीनाथजी का आर्शीवाद लेकर एक साथ जीवन जीने की यात्रा की शुरुआत की. 

मंदिर परिसर में इस जोड़े की बड़ी ही खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.