By: Business Team 07 April 2023

सुर्खियों में अनंत अंबानी की घड़ी... कीमत 18 करोड़ रुपये!

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट NMACC की बीते सप्ताह ही शुभारंभ हुआ. 

इसकी ओपनिंग सेरेमनी के तीन दिवसीय आयोजन में कोकिला बेन अंबानी से लेकर पृथ्वी अंबानी तक शामिल रहे. 

एक ओर जहां अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट लाइमलाइट में नजर आईं, तो उनके होने वाले पति अनंत अंबानी भी चर्चा में रहे. 

इस बार अनंत अंबानी की चर्चा उनकी कलाई में बंधी महंगी घड़ी को लेकर हो रही है, जिसने प्रोग्राम में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. 

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी अनंत अंबानी के हाथ में बंधी ये घड़ी Patek Philippe ब्रांड की रेयर लग्जरी वॉच है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, Grandmaster Chime Watch एडिशन की इस घड़ी में हीरा-पन्ना समेत कई अन्य रत्न जड़े हुए हैं.

अनंत अंबानी के हाथ में जिस एडिशन की घड़ी है, इसकी बाजार में कीमत 18 करोड़ रुपये से ज्यादा है.   

Patek Philippe के इस एडिशन की घड़ियां बेहद महंगी हैं और इनकी कीमत की बात करें तो ये 27 करोड़ रुपये तक जाती है. 

इससे पहले साल के पहले महीने जनवरी में अनंत अंबानी अपने कीमती 'कार्टियर पैंथर ब्रोच' को लेकर भी चर्चा में रहे थे. 

ये मामूली ब्रोच नहीं था, बल्कि कीमती हीरों से जड़ा हुआ था, इसकी कीमत 1,13,51,087 से 1,32,26,085 रुपये के बीच थी.