19 Jan, 2023
By: Business Team
अनंत अंबानी की आज सगाई, कल आई थीं राधिका की ये सुंदर तस्वीरें
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ सगाई आज.
इससे पहले मंगलवार को ही राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी समारोह का जश्न था.
राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल.
अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं.
मेहंदी सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने किया था डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
29 दिसंबर 2022 को अनंत और राधिका ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी की थी.
गुरुवार की शाम मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में होगा सगाई समारोह.
मुकेश अंबानी और मर्चेंट फैमिली में प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं.
ये भी देखें
भारत में हो रही Tesla की एंट्री, लेकिन US की ऑटो टैरिफ पर ये मांग!
5 FD स्कीम, जहां मिल रहा धांसू ब्याज, मौका सिर्फ इस तारीख तक
अचानक 10% भागा IT स्टॉक, कंपनी के एक ऐलान से तूफानी तेजी
Gold Rate: फिर सस्ता हुआ सोना, इतना घटा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम