02 July 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में इसी महीने शहनाई बजने वाली है.
उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है और इसकी तारीख 12 जुलाई है, जो बेहद नजदीक है.
अनंत-राधिका की शादी का कार्ड बांटने का सिलसिला अंबानी फैमिली में जारी है और ये शानदार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण द्वारकाधीश और सोमनाथ महादेव मंदिर में भी भेजा है.
अंबानी फैमिली की इन मंदिरों पर खासी आस्था है और शादी का कार्ड जगत मंदिर द्वारका में भगवान श्री द्वारकाधीश और सोमनाथ महादेव के चरणों में समर्पित किया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले इस कार्ड का द्वारकाधीश मंदिर में पुजारियों द्वारा खोला गया और भगवान को समर्पित किया गया.
इसके बाद सोमनाथ महादेव मंदिर में पहुंचे Anant-Radhika Wedding Card को वहां के पुजारी ने भगवान के चरणों में खोला.
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी और या समारोह तीन दिन तक चलेगा.
शादी के कार्ड में दी गई जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को मंगल उत्सव के कार्यक्रम रखे गए हैं.