अनंत अंबानी की खास बातें, जानिए पिता मुकेश अंबानी ने क्या दी है जिम्मेदारी?

02 March 2024

By: Business Team

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से जुड़े आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है.

इसकी शुरुआत गुजरात के जामनगर में Anant-Radhika प्री-वेडिंग इवेंट के साथ आज से हो गई है, जो 3 मार्च तक चलेगा.

Radhika Merchant के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे अनंत अंबानी की शादी ना केवल देश बल्कि विदेशों तक चर्चा का विषय बनी है. इसमें दुनिया की दिग्गज हस्तियां शरीक हो रही हैं.

हम आपको यहां बता रहे हैं कि दुल्हा बनने जा रहे Anant Ambani कितना पढ़े-लिखे हैं और रिलायंस में कौन से अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है.

इसके बाद वो अपनी ग्रेजुएशन करने के लिए अमेरिका में Brown University गए. यहां से  ग्रेजुएट होने के बाद वे Reliance से जुड़े.

शुरुआत में अनंत को जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में जिम्मेदारी दी गई थी, इसके बाद उनकी जिम्मेदारियों को और बढ़ाया गया.

अनंत अंबानी अब रिलायंस के एनर्जी बिजनेस को संभाल रहे हैं और रिलायंस न्यू एनर्जी (Reliance New Energy) व रिलायंस सोलर एनर्जी के 2021 से डायरेक्टर हैं.

इसके अलावा वे Jio और रिलायंस रिटेल बोर्ड में भी शामिल हैं. अनंत आने वाली 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे.