जामनगर में जश्न... खाना परोसते दिखे मुकेश अंबानी, साथ में अनंत-राधिका भी

29 Feb 2024

By: Business Team

एशिया के सबसे अमीर Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है.

Anant Ambani 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे और इसका 3 दिवसीय प्री-वेडिंग इवेंट कल से शुरू होगा.

1 से 3 मार्च तक चलने वाले प्री-वेडिंग इवेंट से पहले शादी के जश्न की शुरुआत Ambani Family ने अन्न सेवा के साथ की.

जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में पूरी अंबानी फैमिली ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती भोजन परोसा.

इस कार्यक्रम की तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं, जिसमें अनंत अंबानी अपनी होने वाली पत्नी Radhika Marchent के साथ ग्रामीणों को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं.

अन्न सेवा के दौरान हजारों लोगों को खाना खिलाया गया. इस दौरान Mukesh Ambani अनंत और राधिका संग परिवार के संग खाना परोसते दिखे.

रंगीन रोशनी में नहाए और फूलों से सजे गांव में ग्रामीण भी अंबानी फैमिली के इस समारोह में उत्साह के साथ जुटे उन्होंने मुकेश अंबानी की गुजराती फरसाण खिलाया, तो वहीं रिलायंस चेयरमैन ने उनकी थाली में खाना परोसा.

अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किए गए इस अन्न सेवा कार्यक्रम में 51,000 लोगों को खाना खिलाया जाएगा, जो अभी कुछ दिन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि कल से शुरू हो रहे Anant-Radhika प्री-वेडिंग इवेंट में देश और दुनिया की करीब 1000 दिग्गज हस्तियां शिरकत करने वाली हैं.