12 July 2024
By: Business Team
आज 12 जुलाई को देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी है.
अनंत अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के संग सात फेरे लेंगे. शादी का तीन दिवसीय समारोह 12-14 जुलाई तक मुंबई में ही होगा.
Mumbai के बांद्रा कुर्ला कॉम्पेक्स में स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर (jio convention centre) में ये सभी प्रोग्राम होंगे.
यहां हम बता रहे हैं कि शादी के बंधन में बंधने जा रहे 29 साल के अनंत अंबानी कितने पढ़े लिखे हैं और कहां से पढ़े हैं.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही पूरी की है.
इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी से ली है.
Brown University से ग्रेजुएट होने के बाद अनंत ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में एंट्री ली थी.
शुरुआत में अनंत को जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद उन्होंने ग्रुप का न्यू एनर्जी कारोबार संभालना शुरू कर दिया.
अब वह Reliance Foundation में भी शामिल हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी Mumbai Indians के को-ऑनर भी हैं.
वहीं बात करें अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के बारे में तो उन्होंने भी न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.