अनंत की शादी में पूरा अंबानी परिवार झूमा, पिता मुकेश का दिखा ये अलग अंदाज

13 July 2024

Credit: Social Media

कल रात अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए. ऐसे में अंबानी फैमिली का डांस वायरल हो रहा है. 

अंबानी फैमिली का डांस वायरल

वायरल वीडियो में बेटे की शादी में नीता से लेकर मुकेश अंबानी जमकर झूमते हुए दिखाई दिए. 

अनंत-राधिका की शादी के जश्‍न में बहन ईशा अंबानी ने भी जबरदस्‍त डांस किया. 

वहीं अनंत अंबानी भी एक्‍टर रजनीकांत के साथ थिरकते हुए नजर आए. इस बीच मुकेश अंबानी भी झूमते हुए दिखाई दिए. 

मुकेश अंबानी छोटे बेटे अनंत अंबानी का हाथ पकड़कर थिरकते हुए नजर आ रहे थे. 

मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी, एक्‍टर रणवीर सिंह और अन‍िल कपूर के साथ डांस करते हुए नजर आए. 

अनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी के भाई अन‍िल अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे. 

गौरतलब है कि अनंत-राधिका की शादी में शामिल मेहमानों ने जमकर डांस करके रंग जमा दिया. 

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में देश के अलग-अलग राज्‍यों से नेता और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं थी.  

बता दें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कन्‍वेंशन सेंटर में संपन्‍न हुआ.