कल आया रिजल्ट... आज 18% भाग गया शेयर, जानिए अगला टारगेट

15 Oct 2024

By Business Team

दिग्‍गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के शेयरों में मंगलवार को तगड़ी उछाल देखी गई है. 

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 के नतीजे आने के बाद शेयरों में तगड़ी उछाल आई है. 

दूसरी तिमाही में एंजेल वन का रिजल्‍ट काफी शानदार रहा और रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1514.7 करोड़ रुपये था. 

वहीं शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 423 करोड़ रुपये पहुंच गया. EBITDA भी इस दौरान 51.5 फीसदी उछलकर 671.9 करोड़ रुपये रहा. 

EBITDA मार्जिन 2.10 फीसदी बढ़कर 44.4 फीसदी पर पहुंच गया. कुल डीमैट अकाउंट्स में इसकी हिस्सेदारी भी 13.2 फीसदी से बढ़कर 15.7 फीसदी पर पहुंच गई है. 

रिजल्‍ट आने के बाद Angel One के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को इसके शेयर 7 फीसदी की उछाल पर खुले थे. 

लेकिन थोड़े समय बाद ही इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई और यह 15 फीसदी के भाव पर पहुंच गए. 

कारोबार बंद होने तक एंजेल वन के शेयर 18 फीसदी चढ़कर 3,210 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. 

सिर्फ 5 दिन में यह शेयर 21.44% चढ़ चुका है और 1 साल में इसने 56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर 3300 रुपये का टारगेट दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.