13 April 2023 By: Business Team

कुर्ता-पैजामा पहनने में आता है मजा, अरबपति ने कहा- सूट बूट तो मजबूरी?

देश के दिग्गज उद्योगपति और Vedanta ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. 

वे आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं. खासकर ये उनके जीवन से जुड़े खास पहलुओं से संबंधित होते हैं. 

इस बार अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल ने फेसबुक पर अपनी पसंदीदा पोशाक का जिक्र कुल अलग ही अंदाज में किया है. 

उन्होंने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वे गले में लाल रंग का गमछा डाले हुए हैं और कुर्ता-पैजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं. 

उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लोगों को ऑस्कर में साड़ी और धोती पहने देख कर मुझे बहुत खुशी हुई.'

अग्रवाल ने लिखा, ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं, लेकिन उन इमोशंस और यादों के बारे मे हैं जो इन कपड़ों से जुड़ी हुई हैं.

उन्होंने कहा कि मैं बचपन में जब बिजनेसमैन को सूट-बूट पहने देखता था, तो लगता था कि मुझे भी अपना बिजनेस करने के लिए यही पहनना पड़ेगा.

लेकिन वक्त के साथ मुझे ये समझ आ गया कि आपके लिए सही कपड़ा वो ही होता है, जिसमें आप सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करें.

अग्रवाल ने कहा, आज कल सूट और पैंट की आदत हो गई है, लेकिन जो खुशी कुर्ता, बंद गला या गमछा पहनने से मिलती है, वो और कहां.

पोस्ट में उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कपड़े वो पहनिये जो आपको कॉन्फिडेंट महसूस कराएं, दुनिया अपने आप इम्प्रेस हो जाएगी.