रिलायंस ग्रुप के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है.
साल 1986 में अनिल की मुलाकात उस दौर की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम से हुई थी.
जब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, तब टीना मुनीम, अनिल अंबानी को पहचानती भी नहीं थीं.
अनिल को टीना पहली ही नजर में पसंद आ गई थीं. उन्होंने इसके बारे में अपने परिवार को बताया.
अनिल अंबानी के बताने के बाद अंबानी फैमिली का कोई भी सदस्य उस इस शादी के लिए तैयार नहीं था.
करीब पांच साल तक परिवार इस शादी के खिलाफ रहा, फिर आखिरकार सभी राजी हो गए.
अनिल और टीना की शादी साल 1991 में हुई. इस शाही समारोह के लिए मुंबई का फुटबॉल स्टेडियम बुक हुआ था.
यहां बता दें कि दोनों की उम्र में एक साल का फासला था, अनिल अंबानी, टीना मुनीम से सालभर छोटे थे.
आज अनिल अंबानी 64 साल के हो गए हैं, उनका जन्म मुंबई में 4 जून 1959 को दिवंगत धीरुभाई अंबानी के घर हुआ था.