01 March 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का प्री-वेडिंग इवेंट शुरू हो चुका है.
Anant-Radhika के प्री-वेडिंग इवेंट को लेकर जामनगर लाइमलाइट में हो और हो भी क्यों ना देश दुनिया की दिग्गज हस्तियां इसमें शामिल होने पहुंच रही हैं.
1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय इवेंट में शामिल होने के लिए पहले ही दिन पूरी अंबानी फैमिली एक साथ नजर आई.
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) अपने भतीजे की शादी के प्री-वेडिंग इवेंट में पूरे परिवार के साथ पहुंचे.
इस दौरान अनिल अंबानी की पत्नी (Anil Ambani Wife) टीना अंबानी (Tina Ambani) उनके साथ कार्यक्रम स्थल पर नजर आईं.
अनिल अंबानी ने वहां पर अपने पूरे परिवार के साथ फोटो सेशन कराया और इस दौरान उनके बेटे बहू भी साथ में रहे.
अनिल अंबानी जामनगर में इवेंट स्थल पर यहां वहीं जायजा लेते हुए भी दिखाई दिए, वे एकदम सिंपल लुक में जींस और शर्ट पहनकर पहुंचे.
अपने भाई की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए अनिल अंबानी के दोनों बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी भी जामनगर में हैं.
इस समारोह में शामिल होने के लिए विदेश से कई दिग्गज सामने आए हैं. इनमें मार्क जुकरबर्ग समेत अन्य नाम शामिल हैं, जो जामनगर पहुंच गए हैं.