12 July 2024
By Business Team
जल्द ही राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच बारातियों का डांस जमकर वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड सितारों से लेकर विदेश से आए मेहमान भी अनंत-राधिका की शादी में झूमे.
इस बीच, सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी के चाचा और मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी का भी वीडियो छाया हुआ है.
अनिल अंबानी, एक्टर रणवीर सिंह और अनिल कपूर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में गोविंदा का गाना बज रहा है.
अनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए हैं.
फोटोज और वीडियो में अनिल अंबानी, टीना अंबानी और उनके परिवार के अन्य सदस्य दिखाई दे रहे हैं.
वहीं एक अन्य वीडियो में अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी भी डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
अनंत की बारात में हॉलीवुड एक्टर और WWE चैम्पियन जॉन सीना भी जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
साल की सबसे बड़ी शादी ने देश-विदेश के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
बता दें अनंत-राधिका शादी के सात फेरे 9.30 बजे लेगें, इसके बाद आर्शीवाद कार्यक्रम होगा.