23 Feb 2025
By: Deepak Chaturvedi
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल को नया मालिक मिलने वाला है.
बीते दिनों NCLT ने कर्ज में डूबी इस कंपनी का अधिग्रहण करने के आईआईएचएल (IIHL) के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था.
इसके साथ ही इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड के 26 फरवरी तक रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करने का रास्ता अब साफ हो गया था और इसमें 3 दिन बचे हैं.
आईआईएचएल Hinduja Group की कंपनी है. ग्रुप ने आश्वासन दिया है कि वो रिलायंस कैपिटल के लेंडर्स को पेमेंट के लिए बाकी 4,300Cr की राशि तैयार रखे है.
बता दें कि अगस्त 2024 में IIHL ने पहले ही 2,750 करोड़ रुपये जमा कराए थे और बाकी के 3,000 करोड़ रुपये एस्क्रो खाते (Escrow Account) में रखे थे.
आरबीआई ने 2021 में Anil Ambani की कंपनी द्वारा पेमेंट न करने के आरोपों को लेकर इसके बोर्ड को भंग कर दिया था.
इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया था, जिन्होंने कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए फरवरी 2022 में बोलियां आमंत्रित की थीं.
अप्रैल 2023 में दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (IBC) की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) के तहत IIHL ने रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए 9,650 करोड़ रुपये की बोली जीती थी.
हिंदुजा ग्रुप ने इस कंपनी के अधिग्रहण के साथ 2030 तक 50 अरब डॉलर वैल्यूएशन का टारगेट तय किया है, जो कि अभी 15 अरब डॉलर के आस-पास है.